
Colombo : आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है. Ranil Wickremesinghe को श्रीलंका का नया पीएम घोषित किया गया है. राष्ट्रपति की तरफ से उन्हें पीएम बनने के लिए शुभकामनाएं भी दे दी गयी हैं. पहले इस रेस में विपक्षी पार्टी के ही नेता साजिथ प्रेमदासा आगे बताए जा रहे थे. उन्होंने राष्ट्रपति राजपक्षे को अपनी तरफ से एक चिट्ठी भी लिख दी थी. लेकिन अब श्रीलंका को आर्थिक संकट के बाहर निकालने की जिम्मेदारी रानिल विक्रमसिंघे की होने वाली है.
इसे भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, पढ़ाई से पहले हर दिन होगा जन-गण-मन
रानिल विक्रमसिंघे यूनाइटेड नेशनल पार्टी के चीफ हैं और उनका एक लंबा रानजीतिक करियर रहा है. ऐसे में इस मुश्किल समय में उन्हें प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी मिलना काफी मायने रखता है.


वैसे बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बनाए जाने से पहले रानिल विक्रमसिंघे की राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से अकेले में एक मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात के बाद ही उनके नाम पर मुहर लग गयी थी.


इसे भी पढ़ें:जानें कौन हैं नये मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, क्या है इनका झारखंड कनेक्शन