
Ranchi : रांची विमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट 1st year में नामांकन के लिए चौथी सूची जारी कर दी गयी. छात्राएं नामांकन सूची कॉलेज के वेबसाइट https://www.ranchiwomenscollege.org पर देख सकती है. इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में नामांकन ले चुकी छात्राओं का इंडक्शन क्लास 25 अगस्त को सुबह 9.40 बजे से होगी. इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर का क्लास 25.अगस्त 2022 से साइंस ब्लाक में नियमित रूप से चलेगी. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की सूचना क्लास में ही दे दी जाएगी. ये जानकारी इंटरमीडिएट की इंचार्ज डॉ स्वर्णिम ने दी है.
इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को अब एक साल पहले दिया जाएगा रिटायर्मेंट का नोटिस