
Ranchi: राजधानी रांची के मांडर थाने की पुलिस पर जमीन विवाद में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि मांडर थाना क्षेत्र में पुलिस जब जमीन विवाद के एक मामले को सुलझाने गई थी, तो उसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर कर हमला कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की चिन्हित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: मेयर का पद ST से हटाकर SC के लिए रिजर्व करने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से मांगा जवाब
