
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक रविवार को संघ के अध्यक्ष डॉ प्रीतम कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से देश के स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
इस संबंध में डॉ प्रीतम ने बताया कि जुलाई एवं अगस्त माह में एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन होगा. ये सारे आयोजन रांची विवि के सभी 30 महाविद्यालयों में किये जायेंगे. व्याख्यान माला के माध्यम से छात्र– छात्राओं को झारखण्ड के महान योद्धाओं के बारे में बताया जाएगा. वहीं, सितंबर माह में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रांची विश्वविद्यालय के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, रांची, झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची के प्राध्यापक शामिल होंगे. बैठक में डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता, डॉ गुरुचरण साहू , डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ राज श्रीवास्तव, डॉ सोनी तिवारी, डॉ राजेश कुमार,डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ रामकेश पाण्डेय, डॉ हेमंत कुमार सहित कई प्राध्यापक शामिल हुए.


सभी कार्यक्रमों को सफल संचालन के लिये आयोजन समिति बनाई गई जो निम्नलिखित हैः




संयोजकः डॉ राजकुमार शर्मा (विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग, आरयू)
सह संयोजकः
- डॉ सुनीता कुमारी (रांची महिला महाविद्यालय, रांची)
- डॉ सोनी तिवारी (विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग, आरयू)
- डॉ राज श्रीवास्तव (संजय गांधी मेमोरियल महाविद्यालय, पंडरा)
- डॉ शशिशेखर दास (मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची )
सदस्यः
- डॉ गुरुचरण साहू (विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग, आर यू)
- डॉ अनुराधा कुमारी (पटेल बी एड कॉलेज, लोधमा, खूंटी )
- डॉ मीरा कुमारी (बीएस कॉलेज, लोहरदगा)
- डॉ राजेश कुमार (जेएन कॉलेज, धुर्वा )
- डॉ भारती द्विवेदी (विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग, आरयू
- डॉ बैद्यनाथ कुमार (मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची)
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने सावन मेला में देवघर और जसीडीह में दिया यात्री सुविधा बढ़ाने का निर्देश: गुरविंदर सिंह सेठी