
Ranchi : राजधानी रांची में अपराधी जमीन कारोबारियों को अपना निशाना बना रहा है. राजधानी में एक बार फिर जमीन कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. यह रंगदारी मयंक सिंह के नाम पर मांगी गई है. जमीन कारोबारी नागेंद्र सिंह अरगोड़ा थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. जमीन कारोबारी नागेंद्र सिंह जमीन की खरीद बिक्री का काम करते हैं. जमीन कारोबारी नागेंद्र सिंह के मोबाइल पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई. इस संबंध में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें : शैलपुत्री : देवी दुर्गा का प्रथम स्वरूप
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस नंबर से मैसेज आया है उसकी जांच की जा रही है और जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और इस संबंध में पुलिस की टीम काम कर रही है. थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि यह रंगदारी मयंक सिंह के नाम पर मांगी गई है और इस मामले में पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों तक पहुंच पाएगी.

