
Ranchi: रांची पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम आर्यन सोनी और अमित कुमार है. गिरफ्तार अपराधी के पास एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार दोनों आरोपी रांची के वाले हैं. कल शाम को पुलिस को जानकारी मिली थी कि केतारी बागान के सुरेश्वर मंदिर के नजदीक दो संदिग्ध युवक किसी आपराधिक वारदात अंजाम देने की फिराक में थे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आज दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के पीरटांड से एसीबी ने पंचायत सचिव को रंगेहाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
