
Ranchi:: राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित बुकरू में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है. चोर 25 हजार नकदी समेत 15 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए. इस मामले में घर के मालिक ने कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घर के मालिक अनिल कुमार सिंह अपने किसी संबंधी के शादी में 1 दिसंबर को गए थे. शादी के बाद जब आज वाह वापस अपने घर रांची लौटे तो देखा कि घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और सभी जेवरात जिसकी अनुमानित राशि 15 लाख है , वह चोर लेकर फरार हो गया है. इसके अलावे गोदरेज में रखे 25 हज़ार नकदी को भी चोर ने लेकर भाग गया. चोर ने चार पायल, चार बिछिया, 3 झुमका, चार अंगूठी, तीन मंगलसूत्र, एक मांग टीका, दो सोना का हार, एक चयन समेत अन्य कई जेवरात लेकर भाग गया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: रांची के कांके में 20 साल के युवक की हत्या