
Ranchi : रांची स्पेशल ब्रांच में कार्यरत डीएसपी प्रेमनाथ की पत्नी आभा सिन्हा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डीएसपी प्रेमनाथ की पत्नी आभा सिन्हा पूजा करने देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर गई थी. पूजा करके लौटने के दौरान देवघर के देवीपुर के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आभा सिन्हा इसी स्कॉर्पियो में सवार थीं. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
वाहन की गति तेज़ होने के चलते हुआ हादसा
बताया जा रहा है स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज़ थी कि ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और अनियंत्रित होकर अचानक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आनन-फानन में आभा सिन्हा को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाला गया और घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – झारखंड के टॉप लीडरों का टंग वारः बयानों से एक दूसरे पर सीधा अटैक
रास्ते में हुई मौत
आभा सिन्हा को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया. लेकिन रांची ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. इस खबर के बाद परिजन गमगीन हैं.
इसे भी पढ़ें – NEWS WING INTERVIEW: डॉ. अजय ने कहा जमशेदपुर से लडूंगा चुनाव, महागठबंधन की मजबूती के लिए करना पड़ता…