
- रेकी कर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी
Ranchi : हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने बुधवार को छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए सभी अपराधी रेकी कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल दो जिंदा गोली और एक कार बरमाद किये हैं.
इसे भी पढ़ें- सूबे में झोलाछाप डॉक्टर्स पर कार्रवाई बस नाम की, टास्क फोर्स के गठन से अंजान हैं कई सिविल सर्जन


पुंदाग में मोटरसाइकिल सवार से की थी लूटपाट की कोशिश




पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधियों ने पुनदाग में एक मोटरसाइकिल सवार से लूटपाट की कोशिश की थी, लेकिन मोटरसाइकिल सवार भाग निकलने में सफल रहा. इसकी जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हारिस हसन, मो दानिश, मो सद्दाम, अरमान, मो मुबारक और मो परवेज को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- प्रियंका साहू की गला रेत कर हत्या मामले में एक गिरफ्तार
रेकी कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए सभी छह अपराधी रेकी कर रात में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया और सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के पुलिसकर्मियों को मिलेगा 13 महीने का वेतन, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी