
Ranchi: रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि एक अज्ञात युवक ने विसर्जन के दौरान गोली चलायी जो एक युवक के सिर में लगी और उसकी मौत हो गयी. आरोपी युवक फरार है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : पलामू: फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकारण की धीमी रफ्तार, मात्र 43 प्रतिशत को ही अबतक लगे टीके

बुधवार की रात राजधानी के पिठोरिया इलाके में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था और कई लोग विसर्जन में शामिल थे. अचानक एक अज्ञात युवक ने गोली चला दी जिसमें पारसनाथ बेदिया को गोली लगने से मौत हो गयी.


स्थानीय लोगों के अनुसार विसर्जन जुलूस पिठोरिया थाने के पीछे से गुजर रहा था. उसी दरमियान यह घटना घटी है.
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. लेकिन अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पायी है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : नहीं खुल रही JPSC की वेबसाइट, online आवेदन नहीं कर पा रहे कैंडिडेट्स