
Ranchi: राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातू में बीते बुधवार की शाम धवन राम की हत्या के विरोध में एदलहातू चौक को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए चौक के पास स्थित दुकानें बंद है. उधर, नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा निवासी सूरज महली की हत्या के विरोध में लालगुटवा के सैकड़ों ग्रामीण ने कटहल मोड़ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे है. जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों लंबी-लंबी कतार लग गई है.