
Ranchi: नामकुम के स्वर्णरेखा नदी और गैरमजरूआ जमीन पर भू माफिया खुलेआम लूट मामले पर जिला प्रशासन कड़ा रुख अपना लिया है. डीसी छवि रंजन ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. इसके लिए दो सदस्यों कि कमेटी बना दी है. जांच का जिम्मा अपर समाहर्ता राजेश बरवार और उप समाहर्ता भूमि सुधार राजीव सिंह को दी गयी है.
इसे भी पढ़ें: ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन: लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले सिविल सर्जन और डीपीएम का वेतन रोकने का निर्देश


दोनों पदाधिकारियों से कहा गया है कि ऐसी शिकायत मिली है कि नामुकम में तेतरीटोली में गैरमजरूआ जमीन पर लोग कब्जा कर रहे हैं. अंचलकर्मियों की मिलीभगत से फर्जी कागजात भी तैयार कर लिया गया है. अब भू-माफियाओं द्वारा स्वर्णरेखा नदी और छठ घाटों की जमीन को भी कब्जा करने की रणनीति बनाई जा रही है. ऐसे में पूरे मामले की जांच कर 7 दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

