
Ranchi : राजधानी रांची में पुलिस ने आज एंटी क्राइम अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान ओरमांझी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब की कुल 158 बोतल बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर शराब लेकर दूसरे शराब तस्कर को देने जा रहे हैं. ओरमांझी थानेदार ने बताया कि चेकिंग अभियान को देखकर कार में सवार दोनों व्यक्ति कार छोड़कर भागने लगे.
कार में सवार दो लोगों में से एक को पुलिस ने खेत में पकड़ा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गौतम शर्मा है. जबकि गोपाल शर्मा भागने में सफल रहा. आरोपी गोपाल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. ओरमांझी थानेदार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें :हवाला कारोबार की सूचना पर पुलिस ने कोयला व्यवसायी के घर की छापेमारी, खंगाले गये कागजात