
Ranchi : राजधानी रांची में दूध में मिलावट का कार्य जारी है. बुंडू में एनएच-33 के बगल में अवस्थित लाइन होटल में पुलिस ने दूध में मिलावट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है. रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सफेद दूध में मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा किया है. स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए होटल के संचालक एवं सहयोगी को हिरासत में लिया है. रांची एसएसपी किशोर कौशल को जानकारी मिली थी कि बुंडू में बड़े पैमाने पर दूध में मिलावट का कार्य हो रहा है जिसके बाद एसएसपी की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: पलामू : पिता-पुत्र से लूटपाट के बाद फायरिंग, युवक को लगी गोली