
Ranchi : अग्निपथ स्कीम के विरोध में भारत बंद को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. सुबह से रांची में बंद का कुछ खास असर नहीं देखा गया. रोज की तरह स्थिति सामान्य नजर आई. दुकाने खुली है. हरमू, बिरसा चौक, रातू रोड अन्य इलाकों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही देखी गई. हालांकि पुलिस प्रशासन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है, ताकि किसी भी उपद्रव को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जा सकें. कई तरह के दिशानिर्देश भी पदाधिकारियों के मिले हैं. वहीं भारत बंद को लेकर एसएसपी रांची ने कहा कि बंद को लेकर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर करीब 2600 पुलिस जवान को तैनात किया गया है. रांची रेलवे स्टेशन के पास सीआरपीएफ की एक बटालियन को तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें: चान्हो में बोरे में बंद मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस