
Ranchi : आइफा इंटरनेशनल में रविवार को “डॉक्टर्स डे” पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों द्वारा डॉक्टर पर तरह-तरह के पेंटिंग कर अपना हुनर दिखाया. इस प्रतियोगिता को तीन भागों में बांटा गया.
प्रथम भाग में कक्षा 1-5, द्वितीय भाग में 6-8 एवं तृतीय भाग में कक्षा 9 से ऊपर के वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम भाग में कशिश गुप्ता ने पहला स्थान पाया. वहीं, अदिशा कुमार ने दूसरा और अल्फिया जहां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
द्वितीय भाग में निधि रानी ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, कृष्ण कुमार ने दूसरा स्थान और अंशिका प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. तृतीय भाग में रक्षंदा नूर ने प्रथम स्थान पाया. जबकि, ज़ेबा फिरदौस ने दूसरा स्थान एवं आयशा आफरीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकिता वर्मा, शाहिद रहमान, शकील, ( आलिया, आशिक रजा तथा अतीक राजा ने निर्णायक मंडली के रूप में थे) डायरेक्टर आइफा इंटरनेशनल रांची के मो साबिर हुसैन ने सभी बच्चों को पुरस्कार दिया.




इसे भी पढ़ें : Ranchi :ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स भरना बना सिर दर्द, नहीं मिला छूट का लाभ