
Ranchi: माओवादियों से संबंध रखने और भीमा-कोरेगांव मामले में संदिग्ध फादर स्टेन स्वामी को एनआइए की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गयी है.
जानकारी मिली है कि फादर स्टैंड स्वामी के नामकुम स्थित संस्थान बगईचा में रात 8 बजे एनआइए की टीम पहुंची और उन्हें अपने साथ लेकर गयी है.
गौरतलब है कि स्टेन स्वामी के यहां पहले भी महाराष्ट्र पुलिस की रेड पड़ चुकी है. महाराष्ट्र पुलिस स्टेन स्वामी के संस्थान से कंप्यूटर, लैपटॉप आदि चीजों को जांच के लिए अपने साथ लेकर गयी थी.
स्वामी पर माओवादियों से संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं. महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में भी उनका नाम सामने आया था.
बता दें कि फादर स्टैंड स्वामी मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं. वे झारखंड में लंबे अरसे से रहकर आदिवासियों और वंचित समाज के लिए काम करते रहे हैं.
One Comment