
Ranchi : राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति फाटक को पार करने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना आरपीएफ और नजदीकी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. नरकोपी थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : रांची पुलिस के लिए सिरदर्द बना इंफोर्समेंट टीम का वर्दी, एसएसपी से शिकायत

