
Ranchi : राज्य में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण को काबू में करने के लिए आला अधिकारियों की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद शहर में कोरोना का संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है.
Slide content
Slide content
शहर के सदर अस्पताल के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद भी यहां कोरोना प्रोटोकॉल की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अस्पताल प्रबंधन इस पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है. सदर अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र पर अनियंत्रित भीड़ एक बार फिर से कोरोना विस्फोट का आमंत्रित कर रही है. हालांकि न्यूजविंग सदर अस्पताल की लापरवाही को प्रमुखता से दिखाता रहा है लेकिन इसके बावजूद सदर अस्पताल प्रबंधन की आंखे नहीं खुल रही है.
इसे भी पढ़ें :सब स्टेशन में 50 लाख की डकैती के मामले में चार अपराधी धराये, लूटा गया समान भी मिला
आपको बता दें की कल भी सदर अस्पताल के 7 डॉक्टर व 5 अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. आज भी सदर अस्पताल के जांच केंद्र पर फिर वही लापरवाही देखने को मिल रही है. यदि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इस भीड़ पर काबू नहीं किया गया तो आने वाले समय में और भी लोग कोरोना संक्रमित मिल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :अब रांची नगर निगम रात को भी हटाएगा इंक्रोचमेंट, अतिक्रमण करनेवालों का चालान भी काटा जायेगा