
Ranchi: रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत की तरफ जा रहे एक शख्स ने पास के कुएं में तैरता हुआ शव देखा. शव की खबर फैलते ही कुएं के समीप लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिठोरिया थाने की पुलिस को दी. फिर ग्रामीणों की मदद से शव निकाला गया. शव की पहचान विवेक सागर उर्फ विक्की के तौर पर हुई है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में बुधवार को ही दर्ज कराई गई थी. पिठोरिया पुलिस ने कहा है कि तफ्तीश शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि यह हत्या है आत्महत्या.