
Ranchi : रांची रेल मंडल की प्रमुख ट्रेनों में एक ट्रेन 20839/ 20840 रांची – नई दिल्ली – रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को आईएसओ 9001:2015, आईएसओ 14001:2015 एवं आईएसओ 45001:2018 का प्रमाणपत्र दिया गया है.
तीनों प्रमाणपत्र दिए गए
आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र उच्च गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए, आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए और आईएसओ 45001: 2018 प्रमाण पत्र व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम) के लिए प्रदान किए गए हैं. इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं व यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए ये तीनों प्रमाण पत्र दिए गए हैं.


यह रांची रेल मंडल के लिए एक विशेष उपलब्धि है. मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में बहुत कम समय में यह कार्य संपन्न हुआ है.




साथ ही वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कुमारेश कांजी, कोचिंग डिपो अधिकारी राजीव रसिक का विशेष प्रयास रहा. रेलवे के अन्य मंडल भी इसे रोल मॉडल के रूप में अपना रहे हैं.