
Ranchi: रांची नगर निगम वेस्ट डिस्पोजल को लेकर रेस है. इस कड़ी में मिनी ट्रांसफर स्टेशन में ही गीले कचरे के डिस्पोजल की योजना बनाई गई है. इसके लिए कंपोस्टिंग मशीन इंस्टालेशन का काम जारी है. फिलहाल सिटी में दो जगहों पर मशीनें लगाई गई है और इसका ट्रायल भी चल रहा है. जिसमें कचरा डालकर कंपोस्टिंग की जाएगी. इतना ही नहीं इस कंपोस्ट को बेचकर रांची नगर निगम कमाई भी करेगा.

2000 किलो प्रतिदिन डिस्पोजल
नगर निगम ने दो मिनी ट्रांसफर स्टेशनों में मशीनें लगाई है. जिसमें एक मशीन नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट एमटीएस में लगाया गया है. जिसकी कैपेसिटी 500 किलो प्रति दिन है. वहीं दूसरी मशीन कर्बला चौक एमटीएस में लगाई गई है. जिसकी कैपेसिटी 1500 केजी प्रतिदिन है. इसके लिए स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. जिससे कि वेस्ट का डिस्पोजल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: रांची: जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक, कई एजेंडों पर स्वीकृति