
Ranchi : रांची नगर निगम लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए फिर से लॉटरी करेगा. सहायक नगर आयुक्त, रांची नगर निगम के मुताबिक आनि मौजा, धुर्वा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इसमें 1008 आवास तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए 19.7.2022 को आवासों का आवंटन लॉटरी से किया गया था. पर इसमें से 111 आवेदकों ने प्रावधानों के अनुसार प्रथम किस्त की राशि जमा नहीं की है. अब ऐसे में जिन आवेदकों का नाम प्रतीक्षा सूची में अंकित है, वैसे आवेदकों को शेष बचे आवासों का आवंटन किया जाएगा. इसकी सूची निगम की वेबसाइट पर दी गई है.
10 दिसम्बर को लॉटरी
निगम के मुताबिक लॉटरी सिस्टम से 111 आवासों का आवंटन वेटिंग लिस्ट के आवेदकों के बीच होगा. इसके लिए 10 दिसम्बर को निगम के आठवें तल्ले पर निर्धारित प्रक्रिया अपनायी जाएगी. योग्य आवेदक जरूरी कागजातों के साथ इस दिन लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: अब शहीद जतरा टाना भगत के गांव चिंगरी नावाटोली को ‘सफल ग्राम’ बनाने की तैयारी