
Ranchi : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल के सभागार में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग गुरु स्वामी मुक्तिरथ, सत्यानन्द योग मिशन, रांची के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड ज़ोन-बी एम के सिन्हा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने योग का अभ्यास किया.
एम के सिन्हा ने कहा कि चित्तवृत्तियों का निरोध ही योग है. हमें शारिरिक एवं मानसिक उन्नति के लिए प्रतिदिन योग का अभ्यास करना चाहिए. अगर आप सभी निरोग रहना चाहते हो तो योगासन एवं प्राणायाम को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं. बीमारियां पास भी नहीं फटकेंगी.
इसे भी पढ़ें: 10th-12th रिजल्ट: मैट्रिक में 95.5 और इंटर साइंस में 92.19 फीसद स्टूडेंट्स सफल

