
Ranchi: राजधानी रांची में पासपोर्ट से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. रांची के नवीन पुलिस लाइन में स्थित यूसी झा हॉल में पासपोर्ट कार्यालय के तत्वाधान में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें लंबित पासपोर्ट के त्वरित निष्पादन के लिए रांची जिला पुलिस के सभी थानेदार, पुलिस निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी किशोर कौशल के साथ ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता के सहित डीएसपी हेडक्वाटर 01 नीरज कुमार, सायबर डीएसपी यशोधरा, विभिन्न थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक सहित सार्जेंट मेजर अभिनव कुमार, सुबोध गुप्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: 9 महीने बाद बीरभूम नरसंहार का मुख्य आरोपी को सीबीआई ने पाकुड़ से किया गिरफ्तार