
Ranchi: झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय निगरानी विभाग की तरफ से मंत्रियों के बंटवारे की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इससे पहले सोशल मीडिया पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के लेटर हैड पर एक फर्जी कागजात वायरल हुआ था.
जबकि मंत्रियों के विभाग के बंटवारे की अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी की जाती है. गौर करने वाली बात यह है कि वायरल लेटर और मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी मंत्रियों के विभाग बिलकुल एक जैसे हैं. दोनों में कहीं कोई अंतर नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः 45 हजार तक एडमिशन फीस, 2 से 3 हजार मंथली फीस, फिर भी बच्चों की कोचिंग का बाजार गर्म…
जानें किसे मिला कौन सा विभाग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन- कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राज भाषा विभाग, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग और वैसे सारे विभाग जो अन्य किसी मंत्री को आवंटित नहीं हैं.
आलमगीर आलम- संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग (ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं एनआरईपी विशेष प्रमंडल सहित)
रामेश्वर उरांव- योजना सह वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग.
सत्यानंद भोक्ता- श्रम नियोजन एवं प्रसिक्षण विभाग
चंपाई सोरेन- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़ कर), परिवहन
हाजी हुसैन अंसारी- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग
जगरनाथ महतो- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग
जोबा मांझी- महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग
बन्ना गुप्ता- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और आपदा प्रबंधन
बादल पत्रलेख- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
मिथिलेश कुमार ठाकुर- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
इसे भी पढ़ेंः लाखों रुपये में होनेवाली प्लास्टिक सर्जरी रिम्स में हो रही मुफ्त, 40 मरीजों की हो चुकी है सफल सर्जरी
इसे भी पढ़ेंः #Kolkata डॉक पर कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही विशेष सतर्कता