
Ranchi : हरमू बाईपास रोड गिरधर प्लाजा स्थित अग्रसेन हृदयालय में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें दन्त रोग, रक्तचाप, शुगर, दमा, न्यूरोपैथी, मूत्र सम्बन्धित रोग, प्रोस्टेट, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाईल, एचबीएवनसी, थायरायड, रेटिनोपैथी की जांच की गई.
दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश बजाज और हृदय व मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. वी के जगनाणी ने लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया. साथ ही उन्हें दवाएं भी बांटी गई।.
कैंप में अविनाश गुप्ता, ऐमन के तनवीर, ऐबाट के प्रकाश, एडिकान के प्रेम एवं रोशन, एकुमेन्टिस के अमितेश-चन्दन, एल्केम के नीरज, राहुल, सरोज एवं सन्नी, एल्वियो के अरविन्द, अरिस्टो के राम नारायण, सिप्ला के अरविन्द, डी आर एल के सन्तोष, एमक्योर के अभिषेक, राजीव, सन्दीप, सुदीप, एरिस के दुर्गेश, ग्लेनमार्क के भूषण, जितेन्द्र, पुष्कर, शोएब, एच बी सी के अमित, गणपति, रणजीत, समरजीत विजय समेत अन्य मौजूद थे.


इसे भी पढ़ेंःसऊदी अरब में तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध, सरकार ने संगठन को आतंकवाद के द्वारों में से एक बताया



