
Ranchi: राज्य सरकार ने सरकारी जमीन की जमाबंदी करने वाले कांके के तत्कालीन सीओ प्रभात भूषण सिंह को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रभात भूषण फिलहाल हजारीबाग जिले के बड़कागांव में अंचल अधिकारी के पद पर पदास्थापित थे. इनके खिलाफ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से प्रपत्र-क का गठित किया गया था. कांके के चामा मौजा में पूर्व डीजीपी डी के पांडे की पत्नी पूनम पांडे सहित कई अन्य के नाम सरकारी जमीन का अवैध तरीके से जमाबंदी करने के आरोप लगे थे. बता दे की तत्कालीन सीओ प्रभात भूषण सिंह के खिलाफ झारखंड सरकारी सेवक-2016 के नियम-17 के तहत विभागीय कार्यवाही भी शुरू करने का आदेश जारी किया गया है. सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी अरविन्द कुमार को विभागीय जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि, विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए रांची के अपर समाहर्ता को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया है.