
Ranchi: राजधानी रांची के टाटीसिल्वे इलाके में बुधवार की देर रात चाकू मारकर दिव्यांग युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी आज सुबह टाटीसिल्वे थाने की पुलिस को मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. टाटीसिलवे थाना की पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और आसपास के लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ में जानकारी मिली है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Ranchi: बन्धु तिर्की के मोराबादी स्थित आवास पर CBI की रेड, 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के सभी आरोपितों के ठिकाने पर छापेमारी