
Ranchi: 26 जनवरी को मोरहाबादी, रांची ग्राउंड में झांकी निकाली जानी है. रांची जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में लग चुका है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस दिन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित होने हैं. झांकी भी निकाला जाना है जिसके लिए अनुभवी संस्थान या फर्म की मदद ली जाएगी. इसके लिए रांची जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के स्तर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है. 20 जनवरी तक इच्छुक एजेंसी, संस्थान, फर्म से जुड़े लोग टेंडर डाल सकते हैं. इसी दिन क्रय समिति द्वारा निविदादाताओं की उपस्थिति में टेंडर खोले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15 लाख के पार, जानें-24 घंटे में कितने संक्रमित मिले
स्वतंत्रता सेनानी की थीम पर झांकी


जिला जनसम्पर्क इकाई द्वारा जारी सूचना के मुताबिक झांकी का थीम स्वतंत्रता सेनानी पर होगा. निविदा की शर्तों के मुताबिक झांकी का निर्माण 25 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक मोरहाबादी मैदान, रांची में तैयार करना होगा. थीम के अनुरूप झांकी प्रदर्शन में कमी रहने पर निविदादाता को भुगतेय राशि में कटौती की जा सकती है. झांकी के आगे “स्वतंत्रता सेनानी” पर झांकी में नृत्य करते कलाकार एवं जीवंत चरित्र करने वाले कलाकार को अलग से कोई अतिरिक्त राशि देय नहीं होगा. झांकी निर्माण और प्रस्तुति के दौरान कोविड-18 के गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्य तौर पर करना होगा. टेंडर संबंधी जानकारी के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रांची के नंबर 6204800944 पर संपर्क किया जा सकता है.


इसे भी पढ़ें : भाकपा विधायक विनोद सिंह की माता शांति देवी का निधन, आज ही के दिन पति महेंद्र सिंह हुए थे शहीद