
Ranchi : राजधानी रांची में कारोबारियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के सामने रहने वाले कारोबारी सुभाष चंद्र बोथरा से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. फोन पर किये मैसेज में लिखा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गये उन्हें गोली मरवा दी जायेगी. घर-ऑफिस कहीं भी उन्हें ठोक दिया जायेगा.
इस संबंध में सुभाष चंद्र बोथरा ने डोरंडा थाने में चार अक्टूबर को रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि ओरमांझी थाना के डहू में उनकी कुछ जमीन है. जिले कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. दो अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक वर्चुअल नंबर से मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने लिखा है “ नमस्कार सुभाष जी, आप जिस 1.48 एकड़ जमीन को अपना रजिस्टर्ड बताते हैं उसमें 28 डिसमिल जमीन ही आपकी है. शेष 119 डिसमिल जमीन फॉल्स है. आपकी 28 डिसमिल जमीन के लिए हम दो करोड़ रुपए दिलवा देंगे. पेमेंट सिस्टम चार किस्त में होगा. पहला किस्त 50 लाख रुपए का होगा. कहां भेज दू आपके हिनू ऑफिस या आपके घर. बोलेंगे तो हमारा आदमी आपको टच कर लेगा. आप मेरे आदमी के साथ मीटिंग कर लीजिए.”
मैसेज करने वाले ने आगे लिखा है कि मेरे उपर 100 से ज्यादा केस हैं. एनआईए भी मेरे पीछे है. आप सपोर्ट करें. बदले में सुजीत सिन्हा, अमन साहू गिरोह भी आपको सपोर्ट करेगा. सुनील तिवारी आपका आदमी है उसको समझा दिजीए, नहीं तो अच्छे से हम समझा देंगे.


मैसेज में आगे कहा गया कि एसएमएस आप चाहे तो डीजीपी या एसएसपी को भी दिखा सकते हैं. आप गलत डीड के साथ फॉल्स काम कर रहे हैं. मैं कोई रंगदारी नहीं मांग रहा आपसे. आप गलत हो इसलिए 28 डिसमिल का दो करोड़ लेकर आपको बैक जाने के लिए बोल रहा हूं. अगर आप किस्त में पेमेंट लेकर बैक नहीं होते तो दो करोड़ का रंगदारी तैयार रखीएगा. वन टाइम पेमेंट लूंगा. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.




इसे भी पढ़ें : धनबाद : एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह पूछताछ करेगी सीबीआई