
Ranchi: आद्रा मंडल के आद्रा-मेदिनीपुर रेलखंड पर मानव सहित समपार फाटक के स्थान पर नॉर्मल हाईट सबवे के निर्माण को लेकर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. यह देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं दो ट्रेनों का रूट बदला गया है. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 29/11/2022 को खड़गपुर से कैंसिल रहेगी. जबकि ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 29/11/2022 को हटिया से कैंसिल रहेगी.
इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से दोबारा 7 दिसंबर को ईडी कर सकती है पूछताछ

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 29/11/2022 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, महुदा, आद्रा, खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर होकर चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 29/11/2022 को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर, आद्रा, महुदा, चन्द्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला होकर चलेगी.