
Ranchi: अनगड़ा प्रखंड के राढ़ू नदी पर पुल का निर्माण होगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. पुल निर्माण के लिये ग्रामीण विकास विभाग ने टेंडर जारी कर दी है. यह पुल अनगड़ा प्रखंड के बानपुर गांव के पास स्थित राढ़ू नदी पर बनेगा. पुल की लागत 399.488 करोड़ आयेगी. 13 दिसंबर शाम पांच बजे तक ई-निविदा के जरिये भरा जायेगा. वहीं, 16 दिसंबर को दिन के दो बजे निविदा खोली जायेगी. निविदा मुख्य अभियंता कार्यालय, ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र एफएफपी भवन में खोला जायेगा.
इसे भी पढ़ें: सीएम रोजगार सृजन से लिए गये सरकारी कार्यालय में भाड़े में लिए जायेंगे वाहन
सिक्यूरिटी राशि भी जमा करनी होगी
पुल निर्माण को लेकर जिस एजेंसी द्वारा निविदा भरा जायेगा उन्हें 7.99 लाख रूपये सिक्यूरिटी मनी के तौर पर जमा करने होंगे. वहीं, टेंडर पेपर की कीमत 10 हजार रुपये है.
18 माह में काम पूरा करना होगा
पुल निर्माण का काम जिस भी एजेंसी को मिले उन्हें सशर्त काम दिया जायेगा. एजेंसी को पुल निर्माण का काम 18 माह यानी डेढ़ साल में पूरा करना होगा.