
Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा बस स्टैंड के नजदीक सब्जी बाजार में एक महिला से बाइक सवार दो अपराधी चेन छीन कर फरार हो गएय
घटना आज रात करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है. घटना में शिकार महिला बबीता तिवारी ने धुर्वा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. बताया जा रहा है कि घटना से 25 मीटर की दूरी पर पीसीआर 4 खड़ी थी, इसके बाद भी अपराधी को नहीं पकड़ा जा सका.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद धुर्वा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी ले रही है.


इसे भी पढ़ें : 28 को होगी झामुमो विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

