
Ranchi: सीडब्ल्यूसी के समक्ष गुरुवार को चार नाबालिगों को प्रस्तुत किया गया. समुचित काउन्सिलिंग के बाद तीन बच्चों को बाल आश्रय गृह, रांची में भेज दिया गया. एक बच्चे को मुकम्मल कानूनी प्रक्रिया के बाद उसके अभिभावक को सौंप दिया गया. बाल तस्करी के शिकार इन बच्चों को हैदराबाद (तेलंगाना) से रेस्क्यू कर लाया गया था.
इसे भी पढ़ें – #BJP प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में हैं दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, रवींद्र राय और भी हैं कुछ नाम, जानें…
चार अलग-अलग जिलों के हैं बच्चे
गुरुवार को जिन चार बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, वे अलग-अलग जिलों से हैं. इनमें से एक- एक कोडरमा, पलामू, साहेबगंज और खूंटी जिले से हैं. सीडब्ल्यूसी ने कोडरमा के बच्चे और अभिभावक की पहचान सुनिश्चित होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उसके अभिभावक को सौंप दिया.
तीन अन्य बालकों को भी समुचित जांचोपरांत उनके अभिभावकों को सौंप दिया जायेगा. सीडब्ल्यूसी, रांची के सदस्य कौशल किशोर के अनुसार हैदराबाद से अभी और दो नाबालिग बालिकाओं को लाया जाना है. उन्हें वहां से रांची लाने की प्रकिया जारी है. उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर यहां लाया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें – #Jharkhand: ऊर्जा विकास निगम में 20 वर्षों से जमे हैं कई अफसर-कर्मचारी, अब ट्रांसफर की जगह पांचवें प्रमोशन की तैयारी