
Ranchi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (रांची महानगर) द्वारा रांची विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने किया विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. विद्यार्थी परिषद ने कुलपति कामिनी कुमार के सामने अपनी परेशानी रखी.
विद्यार्थी परिषद ने उनसे कहा कि सभी महाविद्यालय और डिपार्टमेंट के पुस्तकालय एवं विषय अनुसार किताबें जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय.
इसे भी पढ़ें:UP इलेक्शन : BJP के नारे में उर्दू शब्द होने पर जावेद अख्तर का ‘तंज’, सोशल मीडिया हुए TROLL


यूजी एवं पीजी में सीट बढ़ाया जाय ताकि नामांकन से वंचित छात्र छात्राएं अपना नामांकन करा सकें. इसके साथ छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी करने की मांग भी की.




मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित दुबे ने उनसे परीक्षा संबंधित सूचना जल्द से जल्द प्रकाशित करने को कहा.
इसे भी पढ़ें:मिस्र में मिला 4500 साल पुराना HINDU TEMPLE , भव्यता देखकर पुरातत्वविद भी हुए हैरान
जिनसे सभी छात्र-छात्राओं को सुनिश्चित किया जाय कि पीजी सेमेस्टर 2 की अंतिम सेमेस्टर का अंक मिड सेम के आधार पर मिलेंगे.
मौके पर रांची विभाग संयोजक अनिकेत सिंह ने कहा कि इस सभी छात्रों की समस्या को कुलपति को निदान करना ही होगा. अगर विश्वविद्यालय प्रशाशन समस्या का समाधान नही किया तो विद्यार्थी परिषद , रांची हजारों छात्र- छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय घेर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
इसे भी पढ़ें:जेबीवीएनएल ने नियामक आयोग को दिया बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव
मौके पर कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि सभी मांगे छात्रहित में जायज है एवं सारी समस्याओं का हल जल्द से जल्द निदान किया जाएगा.
मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित दुबे,विभाग संयोजक अनिकेत सिंह,जिला संयोजक प्रेम प्रतीक केशरी,महानगर सह मंत्री अंकित रंजन, मुन्ना यादव ,शशि कांत सुमन,रिपुंजय धर दुबे,रोहित शेखर, गुड्डू ,सौरभ,एवं सैकड़ों छात्र -छात्रा एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:पटना हाइकोर्ट ने राज्य में अमीन के 1767 पदों पर नियुक्ति की निरस्त