
Ranchi : रांची पुलिस ने एक युवक को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्त में आए युवक जगन्नाथपुर मंदिर के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसी दौरान हवलदार संदीप सिंह की नजर उस युवक पर पड़ी और पूछताछ करने की कोशिश की तो भाग गया. हालांकि हवलदार संदीप सिंह ने करीब 1 किलोमीटर दौड़ कर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए युवक से पुलिस जानकारी जुटा रही है कि पिस्टल के साथ क्यों घूम रहे थे और किस आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

इसे भी पढ़ें: नहीं रही दुमका की बेटी अंकिता, एक तरफा प्यार में शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर जला दिया था जिंदा