
Ranchi: शहर में ट्रैफिक रूल का पालन कड़ाई से हो इसके लिये प्रशासन हर हथकंडा अपना रहा है, लेकिन इसका असर लोगों पर नहीं दिख रहा है. लोग ना चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल की परवाह करते हैं ना ही रॉन्ग साइड वाहन चलाने में जरा भी हिचकिचाते हैं. सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट पहनना या वाहन के सही पेपर रखना तो दूर की बात रही. पुलिस द्वारा रोके जाने पर विरोध करने से भी नहीं चुकते हैं. ये प्रशासन को पिछले सात माह में काटे गये चालान और उससे मिले राजस्व का आंकड़ा बता रहा है. अधिकांश चालान कैमरों से हो रहे हैं. ये आंकड़े अप्रैल से लेकर अक्टूबर माह तक के हैं.
इसे भी पढ़ें: गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन, शोक की लहर
लोग अब भी लापरवाह
रांची में सबसे ज्यादा चालान हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस वालों को लेकर काटे जाते हैं. लेकिन इसे लेकर लोग अब भी लापरवाह हैं. लोग किस कदर हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर लापरवाह है, इसकी बानगी अक्सर शहर के चौक चौराहों पर देखने को मिल जाती है.
किस माह कितने चालान काटे गयेः
माह- चालान की संख्या
अप्रैल- 6180
मई- 4433
जून- 5264
जुलाई- 5916
अगस्त- 6017
सितंबर- 7592
अक्टूबर- 4806
क्या कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी
रांची के ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने कहा कि ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. लगातार रूल्स तोड़ने वालों का लाइसेंस रद्द करने का काम किया जा रहा है.