
Deoghar : जिले के सारवां प्रखंड मुख्यालय में स्थित रामप्रसाद वर्णवाल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के संस्थापक सदस्य वयोवृद्ध समाजसेवी भुजंगी प्रसाद वर्णवाल का आकस्मिक निधन 90 वर्ष की आयु में शनिवार को मंझीलाडीह स्थित आवास में हो गया. वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. लोग उन्हें भुजंगी बाबा के नाम से जानते थे. वे अपने पीछे 5 पूत्र 3 पुत्री से भरापूरा परिवार छोड़ गए. भुजंगी बाबा के निधन की खबर मिलता ही सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोकसंवेदना जताया. उनका अंतिम संस्कार अजय नदी के सतीघाट में किया गया. भुजंगी बाबा के निधन से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार सहित स्थानीय लोगों में शोकसंतप्त हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-पूरी भाजपा झूठी