
Ramgarh : रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के उसरा पंचायत सचिवालय में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.
Slide content
Slide content
मौके पर मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंची है, ताकि गरीबों को उनका अधिकार मिल सके. सरकार गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
इसे भी पढ़ें:भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर को कोर कमेटी से किया गया बाहर
ताकि इन योजनाओं का लाभ लेकर सभी लोग स्वावलंबी बन सकें. इस दौरान उन्होंने वहां लगे स्टालों का भी निरीक्षण किया.
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा, लगान रसीद, (आय,जाती,आवासीय) प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पंजी सुधार, दाखिल खारिज, पारिवारिक संबंध प्रमाण पत्र, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति विभाग, आत्मा, पशुपालन विभाग, मतदाता सूची, पंचायती राज, जेएसएलपीएस, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, तेजस्विनी परियोजना, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई स्टॉल लगाये गये थे.
इसे भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड की फरमाइश पर तेज रफ्तार में चलायी कार, तीन को कुचला, एक की मौत