
Ramgarh : जिले के बासल थाना क्षेत्र बलकुदरा पाहन टोला में जल सहिया किरण देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में विवाद चल था, जिस कारण पत्नी ने गुस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं बासल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले पर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: JHARKHAND: खिलाड़ियों को तराशने में जिसने उम्र खपा दी, वह फाकाकशी में गुजार रहीं आखिरी दिन