
Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात अवैध कोयला लदे दो ट्रक जब्त किये.
बताया जा रहा है कि दोनों अवैध कोयला लदे ट्रक करमा कोल पॉइंट से अवैध कोयला लोड करके मंडी जा रहे थे. इसी दौरान मांडू थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया.
दोनों जब्त ट्रक हजारीबाग के अभय सिंह नाम के व्यक्ति के हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों के चालकों को जेल भेज दिया.


इसे भी पढ़ें : गिरिडीह: औचक निरीक्षण पर पहुंचे शिक्षा मंत्री, बच्चों संग किया भोजन, कहा– स्कूल में रखें स्वस्थ माहौल


करमा कोल प्वाइंट से लोड हुआ था अवैध कोयला
मांडू थाना की पुलिस ने अवैध कोयला लदे जिन दोनों ट्रकों को जब्त किया है उनके बारे में सूचना थी कि हजारीबाग के उरीमारी निवासी नगेंद्र सिंह नाम के कोयला कारोबारी द्वारा करमा कोल प्वाइंट से अवैध कोयला लोड करवा कर मंडी भेजा जा रहा है.
इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया.
दो अवैध कोयला लदे ट्रक भागने में रहे सफल
रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमा कोल प्वाइंट से अवैध कोयला लदा चार ट्रक मंडी भेजा जा रहा है.
गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा एनएच पर ट्रकों की जांच की जाने लगी लेकिन इससे पहले पुलिस को चकमा देकर दो अवैध कोयला लदा ट्रक भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें : बंधु तिर्की के बाद प्रदीप यादव भी JVM से बाहर, बाबूलाल का अब BJP में जाना महज औपचारिकता
रात के अंधेरे में हो रहा अवैध कोयले का कारोबार
रात के अंधेरे अवैध कोयला कारोबारियों के द्वारा कोयला का कारोबार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार कोयला प्वाइंट में स्थानीय लोगों के द्वारा दिनभर अवैध रूप से कोयला का खनन कर कोयला जमा किया जाता है.
फिर अवैध कोयला कारोबारियों के द्वारा प्रति ट्रक 50 से 60 हजार रुपये देकर कोयला खरीदा जाता है और उसे बिहार के दोहरी और बनारस मंडी में भेजा जाता है.
इसे भी पढ़ें : राज्य की पहली आठ लेन रोड के लिए काट दिये गये पांच हजार पेड़, अब उपयोगिता पर सवाल