
Ramgarh: आज रविवार को बरियातू में आईपीएल गोलीकांड में शहीद रामलखन महतो व दशरथ नायक का 5 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान दोनों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान विधायक ममता देवी ने कहा कि आईपीएल प्लांट से विस्थापित प्रभावित मजदूर किसानों के हक और अधिकार के लिए नीति संगत आंदोलन किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें :दर्दनाक : भूख मिटाने के लिए ₹1 चोरी की पिता ने दी सजा इतनी बड़ी, बच्चे की 10 अंगुलियां काटनी पड़ीं
लेकिन पूर्व सरकार के संरक्षण पर बेगुनाहों पर गोलियां चलाकर लोगों का अधिकार लूट लिया गया. इसके पीछे पूर्व की दमनकारी नीति की सरकार के कारण हमारे दो लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.


उन्होंने कहा कि दोनों शहीदों की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे. गौरतलब है कि शहीद राम लखन महतो व दशरथ नायक आईपीएल गोली कांड में गोली के शिकार हो गये थे.




मौके पर झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, राजीव जयसवाल, कमाल सहजादा, रामविनय महतो , बजरंग महतो, सुनील चक्रवर्ती, मनोज पूजहर, सुधीर मंगलेश ,मेहता मुरली , कमलेश महतो शहीद के परिजन और सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : इस्लामनगर में ब्राइट फ्यूचर संस्था ने की साफ सफाई अभियान का शुरुआत