
Ramgarh: जिले में उच्चकें अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. मामला मेन रोड स्थिक एचडीएफसी बैंक के पास का है. जहां उच्चकों ने कार का शीशा तोड़ उसमें रखा रूपये से भरा बैग उड़ा लिया. पीड़ित रमेश कुमार के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा से 2.8 लाख की निकासी कर एचडीएफसी बैंक के पास गाड़ी पार्क की थी. वहीं उसका दोस्त कमलेश शर्मा कुछ काम से बैंक चला गया, और वो खुद बाथरूम चला गया. वापस लौटने पर गाड़ी का शीशा टूटा पाया और गाड़ी से पैसा गायब था. इसके बाद रमेश ने फोन कर कमलेश शर्मा को बुलाया फिर पुलिस प्रशासन को इसका सूचना दी.
इसे भी पढ़ें :JHARKHAND: अब CSC के जरिये डीलरों को सबल करने की तैयारी में सरकार