
Ramgarh : गोला थाना क्षेत्र के हुल्लू गांव में शनिवार की देर रात एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया. हाथियों का दल मकई और भिंडी के खेत से होकर गुजर रहा था. रात के करीब 2.30 बजे हाथी कुएं में गिर गया. वह जोर जोर से चिंघाड़ने लगा. लोगों को समझ में आ गया कि कुछ अनहोनी हो गई है. इसी क्रम में वन विभाग के कर्मचारियों को पता चला कि हाथी कुएं में गिर गया है. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए.
सुबह करीब छह बजे से यह ऑपरेशन शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे के बाद किसी तरह कुआं से हाथी को निकाल लिया गया. इसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन मंगवाई. कुआं के पास रास्ता बनाया गया. इसी रास्ते से होकर हाथी बाहर खेत में निकला. इसके बाद यह हाथी चुपचाप संग्रामपुर जंगल की ओर चला गया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हाथियों के इस झुंड में करीब 10-12 हाथी शामिल हैं. तांडील बीसा गांव की ओर से हुल्लू गांव की ओर यह झुंड जा रहा था. इनके पीछे पीछे वन विभाग की टीम भी चल रही थी. इसी दौरान एक हाथी कुआं में गिर गया. रात का समय होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया. सुबह होते ही ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. हाथी की जान बचा ली गई. वन कर्मचारियों के अनुसार छोटे आकार के कुएं में गिरने से हाथी को चोट लगी है.


इसे भी पढ़ें: रामगढ़ : पांच दिनों से लापता था साहिल, घर के सामने पोखर से मिला शव



