
Ramgarh: जिले के छत्तर मांडू में सेट टू में पदस्थापित सिपाही प्यारे लाल शर्मा (32 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालों ने घटना की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में मानसिक तनाव की बात सामने आई है. प्यारे लाल शर्मा गिरिडीह जिला के रहने वाले थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि प्यारे लाल काफी दिनों से तनाव में थे.
इसे भी पढ़ें: BIG NEWS: अडानी ग्रुप ने खरीदा अंबुजा और एसीसी सीमेंट का कारोबार