
Ramgarh : रामगढ़ NH-33 रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा एक ट्रेलर मंगलवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में एक इनोवा में सवार पांच लोग बाल-बाल बच गये. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे एक टेलर को घाटी के चेटर के निकट एक तेज गति से आ रही बस ने चकमा दिया. जिससे ट्रेलर चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेलर एक इनोवा गाड़ी को अपनी चपेट में लेते हुए फोरलेन के डिवाइडर को पार करते हुए घाटी के नीचे गड्ढे में जा गिरा. हालांकि इस दुर्घटना में इनोवा गाड़ी को जरूर नुकसान हुआ, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये. वहीं घाटी में हुई इस टेलर दुर्घटना में टेलर का ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया था. जिसे रामगढ़ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दुर्घटनाग्रस्त टेलर के ड्राइवर और खलासी को गंभीर अवस्था में अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें – रिम्स में खुला एक और आयुष्मान काउंटर, मरीजों को होगी राहत