
Ramgarh : रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. बताया जा रहा है कि यो गिरोह मोबाइल और लैपटॉप चोरी की चोरी करता था. मामले में दो युवक सहीत एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी अनुसार पतरातू पीटीपीएस कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर से तीन मोबाइल एक लैपटॉप चोरी की सूचना पतरातू थाने को मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में छापेमारी कर मोबाइल चोर गिरोह के राहुल साव उर्फ भुतनी को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें:एक साल में 27% घटी पक्की नौकरियां, पिछले पांच सालों में ठेका पर रखे जानेवाले युवकों की संख्या हुई दोगुनीः कांग्रेस
पूछताछ के दौरान उसके द्वारा अपराध स्वीकार किया. उक्त कांड में चोरी की गई 9 मोबाइल एक लैपटॉप को बरामद किया गया.


चोरी के मोबाइल बेचने में सहयोगी सदस्य निशांत कुमार पता न्यू बैरक भुरकुंडा एवं महिला कंचन देवी न्यू बैरक भुरकुंडा दोनों के पास से भी चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. शामिल तीनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया.




इसे भी पढ़ें:पाइपलाइन बिछी, कुछ दिन पानी की सप्लाई भी हुई, पर अब पानी के लिए हाहाकार