
Ramgarh : आकस्मिक परिस्थिति तथा अग्निशमन सुरक्षा के संबंध में गुरूवार को सदर अस्पताल रामगढ़ में मॉक ड्रिल तथा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल रामगढ़ के कर्मियों को किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति के दौरान उठाये जाने वाले कदमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही कर्मियों को आकस्मिक परिस्थिति के दौरान किस प्रकार से आग पर काबू पाना है के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया.
इस दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, अस्पताल प्रबंधक, सिविल सर्जन कार्यालय एवं सदर अस्पताल रामगढ़ के अधिकारियों, चिकित्सकों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे.

