
Ramgarh : आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड के 42 पंचायतों के पंचायत प्रभारियों की बैठक पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो एवं संचालन प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने किया.
बैठक में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशन लाल चोधरी एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू, जिलाध्यक्ष विजय साहू, जिला सचिव सह नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो, केंद्रीय सचिव अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ सतीश सिन्हा उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : कहीं पेड़ के नीचे तो कहीं शौचालय में रहने को मजबूर हैं लोग
बैठक में सभी पंचायत प्रभारियों को पंचायत सम्मेलन कर पंचायत कमेटी गठित करने की जिम्मेवारी दी गयी.


बैठक में मुख्य रूप से भुनेश्वर महतो, ब्रजेश सिंह, नित्यानंद कुमार, हरिरत्नम साहू, हरेश राय, बिन्देश बेदिया, राजू कुमार, कौलेश्वर महतो, प्रखंड महिला अध्यक्ष देवन्ति देवी, छोटू करमाली, गंगाधर बेदिया, राहुल रंजन, रोबिन मुखर्जी, जानकी मुंडा, मुन्ना श्रीवास्तव, कामेश्वर मेहता, रंजीत यादव, मो कलाम अंसारी, कामेश्वर महतो, फूलचंद महतो, लक्ष्मीकांत, मनोज़ राम, शिव प्रसाद मुंडा, राकेश विश्वकर्मा, बादल कुमार, रंजीत तिवारी, अनिल सोनी, उज्वल, राजेश पटेल, चमरू महतो, अनिता देवी, हीरालाल, बिट्टू, राज करमाली बदन बेदिया, राजेश मंडल, बीरेंद्र झा आदि उपस्थित थे.




इसे भी पढ़ें : राजधानी में पुलिस ने फर्जी आइएएस को किया गिरफ्तार, मध्य प्रदेश की रहनेवाली है युवती